पाकिस्तान हुंडई के कश्मीर पर एक ट्वीट से ट्विटर पर घमासान, ट्रेंड हुआ #BoycottHyundai
Zee News
कश्मीर को लेकर पाकिस्तान हुंडई के एक ट्वीट के कारण ट्विटर पर घमासान मच गया है. भारतीय यूजर्स द्वारा लताड़े जाने के बाद कंपनी ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया है. पाकिस्तान के नेशनल सॉलिडैरिटी डे पर पाकिस्तान हुंडई ने एक राजनीतिक ट्वीट किया है. माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर विवाद लंबा खिंच सकता है.
नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई की पाकिस्तानी शाखा के एक ट्वीट की वजह से ट्विटर पर घमासान मच गया है. इस ट्वीट के बाद भारत में ट्विटर पर बायकॉट हुंडई ट्रेंड (#BoycottHyundai) करने लगा है. दरअसल पाकिस्तान हुंडई के ट्वीट में विवादास्पद बात थी जिसपर पूरा विवाद हुआ. अब इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है. Dear get this deleted and apologies for the same
हुंडई पाकिस्तान के ट्विटर पर हुई पोस्ट में लिखा था- आइए अपने कश्मीरी भाइयों के बलिदान को याद करते हैं और उनके समर्थन में खड़े होते हैं जिससे स्वतंत्रता के लिए वो अपना संघर्ष जारी रख सकें.