
पाकिस्तान में हिंदू लड़के से लगवाया अल्ला-हु-अकबर का नारा, देवी-देवताओं को दिलवाई गालियां, जानें फिर क्या हुआ ?
Zee News
वीडियो में थार कोयला प्रोजेक्ट में काम करने वाले मुकेश भील नामी लड़के को मुल्जिम से गिड़गिड़ाते और छोड़ने की इल्तिजा करते हुए देखा जा सकता है.
कराचीः पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू लड़के को थप्पड़ मारने, उसे अपने देवी-देवताओं को गालियां देने और उनका मजाक उड़ाने के लिए मजबूर करने पर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगल को बताया कि इस हादसे का एक मुबैयना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो में थार कोयला प्रोजेक्ट में काम करने वाले मुकेश भील नामी लड़के को मुल्जिम से गिड़गिड़ाते और छोड़ने की इल्तिजा करते हुए देखा जा सकता है. इस मुबैयना वीडियो में मुल्जिम मजलूम शख्स को थप्पड़ मार रहा है और अपशब्द कह रहा है. इसके अलावा वह लड़के को अपने देवी देवताओं को अपशब्द कहने को कह रहा है. Until unless this mindset of Háte agáinst a relegion finishès peace can nèver prevail. These kind of incidènts are carried out by extremists on both Indian and sides. You will find International media do selective reporting on these issues which suits their narratives Heena Qureshi @HeenaishappyMore Related News