
पाकिस्तान में निकला "लोकतंत्र का जनाजा", असेंबली में चारपाई लेकर पहुंचे PTI सदस्य
Zee News
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी के मेंबर्स को विधानसभा सत्र के दौरान बोलने का मौका नहीं दिया गया था
नई दिल्ली: पाकिस्तान की संसद में आपने अब तक लात-घूंसे-चप्पल वगैरह चलते देखे होंगे लेकिन अब वहां एक अजीब वाक्या पेश आया है. दरअसल पाकिस्तान के सिंध सूबा में सोमवार को पीएम इमरान खान की पार्टी (PTI) के विधायक विधानसभा (Sindh Assembly) के अंदर चारपाई लेकर पहुंच गए. Charpoy protest in Sindh assembly — Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews)More Related News