![पाकिस्तान, बांग्लादेश और मालदीव... भारत के तीन पड़ोसी मिलकर क्या खिचड़ी पका रहे?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/02/08/3667752-pak-mu.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
पाकिस्तान, बांग्लादेश और मालदीव... भारत के तीन पड़ोसी मिलकर क्या खिचड़ी पका रहे?
Zee News
Pakistan With Maldives-Bangladesh: भारत के तीन पड़ोसी देशों के सैन्य अधिकारियों ने हाल ही में एक मीटिंग की है. खास बात ये है कि तीनों पड़ोसियों का फिलहाल भारत विरोधी रुख है, इसलिए ये मुलाकात भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.
नई दिल्ली: Pakistan With Maldives-Bangladesh: बांग्लादेश और मालदीव के बड़े सैन्य अधिकारियों ने हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख से मुलाकात की है. बताया जा रहा है तीनो देशों ने उन्नत रक्षा और सुरक्षा मदद के रास्तों पर चर्चा की. लेकिन चिंता की बात ये है इन तीनों ही देशों ने फिलहाल भारत विरोधी रुख अपना रखा है.
More Related News