
पाकिस्तान के इन शहरों से गहरा नाता रखते हैं भगवान श्री राम के दोनों बेटे लव, कुश
Zee News
कहा जाता है कि भगवान श्री राम ने बेटे लव को पंजाब का इलाका सौंपा था और दूसरे बेटे कुश को दक्षिण कोसल, कुशस्थली (कुशावती) और अयोध्या राज्य सौंपा था.
नई दिल्ली: साल 1947 में भारत का बंटवारा हुआ और पाकिस्तान के नाम से एक नया मुल्क वजूद में आया, इसी के साथ ही मशहूर लाहौर पाकिस्तान के हिस्से में चला गया. बंटवारे के बाद बड़ी तादाम में लोग अपने महबूब शहर लाहौर को छोड़ कर भारत आ गए. आज भी भारत में बहूत से ऐसे लोग मिल जाएंगे जो जिनका नाता लाहौर से रहा है. आपको ये जान कर शायद हैरत होगी कि भगवान राम के बेटे लव का नाता भी इसी पाकिस्तानी शहर लाहौर से रहा है. लाहौर को भगवान राम के बेटे लव ने बसाया हिंदु रिवायत के मुताबिक, लाहौर का नाम पहले लवपूरी था, जो बाद में जा कर लाहौर बना. इस शहर को भगवान राम के बेटे लव ने बसाया था. कहा जाता है कि भगवान राम ने बेटे लव को पंजाब का इलाका सौंपा था और दूसरे बेटे कुश को दक्षिण कोसल, कुशस्थली (कुशावती) और अयोध्या राज्य सौंपा था. पंजाप में लव ने लवपूरी को अपनी राजधानी बनाया. इसी लवपूरी शहर को दुनिया आज लाहौर के नाम से जानती है.More Related News