
पाकिस्तान की नई खुराफात, कश्मीरी युवाओं को पत्थर की जगहे ग्रेनेड फेंकने के लिए उकसा रहे हैं आतंकी
Zee News
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. एक बार फिर से वो कश्मीर में हमले कराने की फिराक में है. इसके लिए कश्मीरी युवाओं को पत्थर की जगह ग्रेनेड फेंकने के लिए उकसाया जा रहा है. इसके अलावा आतंकी सीमा पार से भारी संख्या में ग्रेनेड सप्लाई के इंतजार में हैं.
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में मौजूद आतंकी युवाओं का ब्रेन वाश कर उन्हें पत्थर की जगह सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंकने के लिए उकसा रहे हैं. खुफिया एजेंसियों की एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेनेड फेंकने के मामलों में शामिल संदिग्धों से पूछताछ में ये खुलासा हुआ था कि उनका पहले से कोई अपराधिक इतिहास नही था और उन्हें आतंकी संगठनों की तरफ से सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंकने की जिम्मेदारी दी गई थी.
सूत्रों के मुताबिक आतंकी सीमा से भारी संख्या में ग्रेनेड की सप्लाई मिलने का इंतजार कर रहे हैं. उरी सेक्टर में घुसपैठ करने वाले आतंकियों के पास से 70 से ज्यादा ग्रेनेड बरामद किए गए हैं, जो इसी साजिश की तरफ इशारा करते हैं. जानकारों के मुताबिक आतंकी गुट ऐसे युवाओं को ना सिर्फ ज्यादा पैसे का लालच देते है, बल्कि ग्रेनेड देने के दौरान उनकी तस्वीर खींच कर उन्हें ब्लैकमेल भी करते हैं.