
पाकिस्तान और तालिबान के दरमियान पक रही खिचड़ी? ISI प्रमुख फैज हमीद पहुंचे काबुल
Zee News
अब तक साफ नहीं है कि जनरल फैज हमीद ने शनिवार को तालिबान से क्या बातचीत की, लेकिन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का तालिबान पर काफी असर माना जाता है. जराए के मुताबिक, पाकिस्तान इस मौके का फायदा उठाना चाहता है.
काबुल: पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के तालिबान के साथ खुफिया रिश्ते किसी से ढके छिपे नहीं है. अब जबकि अफगानिस्तान में तालिबान की कीयादत में नई हुकूमत बनने जा रही है, तो ऐसे में आईएसआई (ISI) और तालिबान दरमियान खुलेआम राब्ते शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में आईएसआई (ISI) के प्रमुख जनरल फैज हमीद ऑफिशियल सफर पर शनिवार को अफगानिस्तान के दारुल हुकूमत काबुल पहुंचे हैं, जहां उन्होंने तालिबान के आला अधिकारियों से बात की. हालांकि, अब तक साफ नहीं है कि जनरल फैज हमीद ने शनिवार को तालिबान से क्या बातचीत की, लेकिन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का तालिबान पर काफी असर माना जाता है. जराए के मुताबिक, पाकिस्तान इस मौके का फायदा उठाना चाहता है. वो अफगानिस्तान की कट्टरपंथी सरकार का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करना चाहता है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान तालिबान को भारत के खिलाफ अपनी तरफ रागिब करने के लिए कुछ नए ऑफर भी दे सकता है, इसलिए ये भारत के लिए परेशानी की वजह हो सकती है.More Related News