पहलवान कत्ल मामला: Sushil Kumar के 4 और साधी गिरफ्तार, किए कई खुलासे
Zee News
पुलिस डिप्टी कमिश्नर (रोहिणी) प्रणव तायल ने कहा कि जिले की स्पेशल स्टाफ को जानकारी मिली कि इस मामले में शामिल काला असौदा और नीरज बवाना गिरोह के चार लोग अपने साथी काला से मिलने घेवरा गांव आ रहे हैं.
नई दिल्ली: ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार (Sushil Kumar) के चार साथियों को छत्रसाल स्टेडियम में हुए कथित संपत्ति विवाद के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें 23 वर्षीय एक पहलवान की मौत हो गई थी. आरोपियों में हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले भूपेंद्र (38), मोहित (22), गुलाब (24) और रोहतक जिले के रहने वाले मंजीत (29) शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि ये लोग काला असौदा और नीरज बवाना गिरोह के एक्टिव मेंबर हैं और इन्हें मंगलवार की रात को दिल्ली के कंझावला इलाके से गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस की रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक खुफिया जानकारी मिलने पर ये गिरफ्तारियां कीं. गिरफ्तार किए गए ये सभी लोग सुशील कुमार के साथी हैं और छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में शामिल थे.More Related News