
पश्चिम बंगाल में BJP को बड़ा झटका, कलियागंज के विधायक सौमेन रॉय TMC में हुए शामिल
Zee News
पश्चिम बंगाल में BJP को एक झटका लगा है. 6 दिन के अंदर BJP के दो विधायकों ने TMC ज्वॉइन कर ली है. 30 अगस्त को तन्मय घोष के TMC ज्वॉइन करने के बाद शनिवार को विधायक सौमेन रॉय भी TMC से जुड़ गए हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कलियागंज विधान सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सौमेन रॉय (Soumen Roy) शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए हैं. हाल ही में हुए विधान सभा चुनावों में बीजेपी को 77 सीटें मिली थीं. लेकिन जॉन बारला (John Barla) और निशीथ प्रमाणिक (Nishith Pramanik) ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद, चार मौजूदा विधायक बीजेपी छोड़ टीएमसी में शामिल हो गए. इसमें मुकुल रॉय (Mukul Roy), तन्मय घोष (Tanmoy Ghosh), बिस्वजीत दास (Biswajit Das) और सौमेन रॉय (Soumen Roy) का नाम शामिल है. यानी अब पश्चिम बंगाल में भाजपा के विधायकों की कुल संख्या 71 रह गई है.More Related News