
पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के लिए वोटिंग जारी, मतदान को लेकर नजर आ रहा उत्साह, बूथ के बाहर कतार
Zee News
Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल के 6 जिलों की 45 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. इन तमाम सीटों पर टीएमसी और बीजेपी के बीज कांटे की लड़ाई हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण (Bengal Assembly Election 5th Phase Voting) के तहत 45 सीटों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार सुबह सात बजे मतदान आरंभ हो गया. Voters queue outside polling booth 263 in Bardhaman South, in Phase 5 of the West Bengal assembly elections There are by-polls taking place in different parts of the country. I urge voters in the seats polling today to vote in record numbers and strengthen the festival of democracy. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुबह लंबी कतारें देखी गईं और इस दौरान कोविड-19 से बचाव संबंधी उपायों का पालन करते हुए मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. — ANI (@ANI) — Narendra Modi (@narendramodi)More Related News