
पश्चिम बंगाल: बीजेपी की हार के बाद बौखलाए बाबुल सुप्रियो, जनता को ऐतिहासिक भूल करने की कही बात
Zee News
बंगाल की टॉलीगंज सीट जहां से बीजेपी की तरफ से केद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो चुनाव मैदान में उतारे गए थे उनका भी कोई जादू इस चुनाव में चल नहीं पाया. बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अरूप बिस्वास से 50 हजार वोट से हार गए.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीजेपी की करारी हार से बौखलाए बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. वो खुद भी 50 हजार से अधिक वोटों से हार चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा और पश्चिम बंगाल की जनता को भी जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने ऐतिहासिक भूल की है. बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पर लिखा, 'न तो मैं ममता बनर्जी को बधाई दूंगा ... न ही मैं लोगों के फैसले को 'सम्मान' कहना चाहता हूं ... ईमानदारी से सोचें तो बंगाल के लोगों ने बीजेपी को मौका न देकर एक ऐतिहासिक गलती की. हां, एक कानून के पालन करने वाले नागरिक के रूप में, मैं एक लोकतांत्रिक देश में लोगों द्वारा लिए गए फैसले का पालन करूंगा ... ! और कुछ नहीं - कुछ कम नहीं!'More Related News