पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ने फिर साधा गवर्नर पर निशाना, बताया 'दरबारी कवि'
Zee News
दरअसल गवर्नर और ममता सरकार के बीच तकरार इस साल मई महीने में राजभवन की ओर से 16 विश्वविद्यालयों में अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति से शुरू हुई. इस मुद्दे पर तकरार किसी न किसी रूप में अब भी जारी है.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री और गवर्नर सी.वी. आनंद बोस के बीच जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने गवर्नर को दरबारी कवि करार दिया है. उन्होंने कहा-राजभवन में एक कवि है। लेकिन कवि का जनता से कुछ जुड़ाव होना चाहिए. यहां हमारे एक दरबारी कवि है। हमें इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि क्या हमें ऐसे पद के साथ चिपके रहना चाहिए जो सफेद हाथी की तरह है। कोई उस पद को जीवित रखने की कोशिश कर रहा है जिसकी वर्तमान समय में कोई प्रासंगिकता नहीं है.
More Related News