
पश्चिम बंगाल उपचुनाव की तारीख का ऐलान, इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं ममता बनर्जी
Zee News
चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक राज्य में उपचुनाव 30 सितंबर को होंगे और 3 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की भवानीपुर, समसेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर 30 सितंबर को उपचुनाव कराने का ऐलान किया है. इसके अलावा वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी. Election Commission of India has decided to hold a by-election in Bhabanipur Assembly Constituency (West Bengal) on 30th September. Polls will also be held in Samserganj and Jangipur of West Bengal and Pipli (Odisha) on the date. Counting on 3rd October. — ANI (@ANI)More Related News