
पश्चिम बंगालः ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ट्विटर पर किया ब्लॉक, जानिए क्यों?
Zee News
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को बताया कि उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है. ममता ने राज्यपाल पर कई आरोप भी लगाए.
नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को बताया कि उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया. बता दें कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री बनाम राज्यपाल के बीच की यह तनातनी नई नहीं है. अक्सर ममता बनर्जी और जगदीप धनखड़ एक दूसरे को सार्वजनिक रूप से घेरते रहते हैं.
मुख्य सचिव को धमकाने का आरोप ताजा मामले में ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने उनकी सरकार के खिलाफ राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नियमित पोस्ट से ‘परेशान’ होकर उन्हें ट्विटर पर ‘ब्लॉक’ कर दिया है. बनर्जी ने कहा कि धनखड़ ने कई बार मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को धमकाया है.
More Related News