
पश्चिमी हिमालय समेत North-West India में आएगा आंधी-तूफान, होगी बारिश
Zee News
11 से 13 मई तक देश के पश्चिमी हिमालयीन हिस्से और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है.
नई दिल्ली: देश के पश्चिमी हिमालय (Western Himalaya) क्षेत्र में 11 मई से 13 मई के बीच कई जगहों पर आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने कहा है कि इस दौरान उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है. नया पश्चिमी विक्षोभ (WD) उत्तर पश्चिमी भारत (North-West India) के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और मैदानी इलाकों को 11 मई से प्रभावित करेगा. इस विक्षोभ के अरब सागर से आने वाली निचले स्तर की हवाओं और नमी के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के बड़े हिस्से में बारिश होने की संभावना है. वहीं यह स्थिति उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में भी बारिश कराएगी. इस दौरान 12 और 13 मई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.More Related News