
पलामू में अपराधी बेखौफ! ग्राहक सेवा केन्द्र में 60 हजार रुपए की लूट को दिया अंजाम
Zee News
पुलिस सूत्रों ने लूट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लुटेरों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं और उन्हें पहचानने की कोशिश की जा रही है.
Ranchi: पलामू जिले के रेहला में सोमवार दोपहर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केन्द्र में धावा बोलकर अपराधी कथित रूप से साठ हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस सूत्रों ने लूट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लुटेरों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं और उन्हें पहचानने की कोशिश की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार लुटेरे दो मोटरसाइकल पर सवार होकर ग्राहक सेवा केन्द्र पहुंचे थे. ग्राहक सेवा केन्द्र के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि केन्द्र में घुसते ही लुटेरों ने उपस्थित ग्राहकों और कर्मचारियों के ऊपर पिस्तौल तान दी और काउंटर पर रखे 60 हजार रुपए लेकर फरार हो गए.More Related News