![परिवार से मिला अरुणाचल से लापता युवक, चीनी सेना ने पकड़ा था](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/01/31/1034408-pla.jpg)
परिवार से मिला अरुणाचल से लापता युवक, चीनी सेना ने पकड़ा था
Zee News
अरुणाचल प्रदेश के लापता युवक जिसे चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने पकड़ लिया था, उसे अब भारतीय सेना ने उसके परिवार से मिला दिया है.
ईटानगरः अरुणाचल प्रदेश के लापता युवक को चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की ओर से नौ दिन बाद भारतीय सेना को सौंपे जाने के चार दिन बाद सोमवार को सेना ने युवक मिराम तारोन को उसके परिवार को सौंप दिया. वह 18 जनवरी को भारत-चीना सीमा पर शिकार के दौरान लापता हो गया था.
लोगों ने जताई खुशी स्थानीय नेताओं और जिला अपर उपायुक्त स्टारली जामोह सियांग की उपस्थिति में तुटिंग (जिदो) ग्रामीणों ने, विशेष रूप से महिलाओं ने तारोन को परिवार को सौंपे जाने पर खुशी जताई.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.