
परमवीर चक्र विजेता वीर Abdul Hamid के पुत्र की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
Zee News
मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) के अधिकारियों ने अली हसन की कोरोना जांच (Covid-19 Test) कराने की जहमत नहीं उठाई कि पता लग पाता कि वह संक्रमित थे या नहीं.
कानपुर: 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan War) में पाकिस्तान के खतरनाक पैटन टैंक तबाह करने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद (Paramveer Chakra Awardee Abdul Hameed) के बेटे अली हसन (61) की शुक्रवार को कानपुर के एक अस्पताल में उपचार में कथित लापरवाही के कारण मौत हो गई. मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) के अधिकारियों ने अली हसन की कोरोना जांच (Covid-19 Test) कराने की जहमत नहीं उठाई कि पता लग पाता कि वह संक्रमित थे या नहीं.More Related News