
परमबीर सिंह मामले में BJP का वार, कहा- उद्धव सरकार को एक मिनट भी रहने का हक नहीं
Zee News
गौरव भाटिया ने कहा, 'महाराष्ट्र की भ्रष्टाचारी सरकार जबरन वसूली कर रही है. महाराष्ट्र सरकार का टैक्स कलेक्शन पर ध्यान नहीं है, बल्कि उसका जबरन वसूली पर ज्यादा ध्यान है.
नई दिल्ली: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का विस्फोटक पत्र सार्वजनिक होने के बाद महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हुई है. बीजेपी ने कहा है कि उद्धव ठाकरे सरकार को अब एक मिनट भी सत्ता में रहने का हक नहीं है. बीजेपी ने गृहमंत्री अनिल देशमुख के अब तक इस्तीफा न देने पर भी सवाल उठाए हैं. परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा है कि, 'सचिन वाजे ने बताया था कि गृहमंत्री अनिल देशमुख ने हर महीने सौ करोड़ रुपये वसूलने को कहा है.' इस सनसनीखेज आरोप पर बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर उद्धव सरकार पर जमकर निशाना साधा. राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बीजेपी मुख्यालय पर कहा, 'थोड़ी देर पहले परमबीर सिंह () ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एक चिट्ठी लिखी है, उसमें कुछ ऐसे तथ्यात्मक बयान और आरोप लगाए हैं, जिससे ज्यादा गंभीर कुछ भी नहीं हो सकता. आजाद भारत के इतिहास में शायद ही ऐसा शर्मनाक पल आया होगा जब इतने गंभीर आरोप किसी सरकार पर लगे हों.'More Related News