
पब्लिसिटी के लिए मां ने नाबालिग बेटे संग किया अश्लील डांस, DCW ने पुलिस को नोटिस भेज कही ये बात
Zee News
सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी पाने के लिए एक महिला ने अपने ही नाबालिग बेटे के साथ अश्लील डांस किया और फिर खुद ही वीडियो को वायरल कर दिया. DCW ने इस महिला के लिए कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए एक महिला ने बेशर्मी की सारी सीमाएं पार कर दी हैं. वायरल हुईं कुछ वीडियो में महिला अपने 10-12 वर्षीय नाबालिग बेटे के साथ अश्लील डांस करती देखी जा सकती है. इन आपत्तिनजक वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने पुलिस को नोटिस भेज FIR दर्ज करने के लिए कहा है. दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि, 'इस छोटी उम्र में बच्चे को महिलाओं के साथ अश्लीलता करने और उसे प्रमोट करने की सीख दी जा रही है. साथ ही मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को भी कलंकित किया जा रहा है. ऐसा बेटा आगे चलकर लड़कियों के प्रति कैसी सोच रखेगा? अगर ऐसा ही चलता रहा तो कहीं आगे जाकर उसमें आपराधिक मानसिकता ना उत्पन्न हो जाए इसलिए हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है.'More Related News