)
पन्नू की हत्या की साजिश को लेकर अमेरिकी मीडिया ने छापी रिपोर्ट, भारत ने निंदा करते हुए बताया 'गैर जिम्मेदाराना'
Zee News
Gurpatwant Singh Pannun murder plot: मैनहट्टन अदालत में दायर एक मामले के अभियोग में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को एक साजिशकर्ता के रूप में नामित किया गया था, जिसने एक अज्ञात भारतीय अधिकारी के साथ सहयोग किया था, जिसे साजिश में 'CC-1' कहा गया था.
Gurpatwant Singh Pannun murder plot: भारत ने मंगलवार को वाशिंगटन पोस्ट की उस रिपोर्ट को दृढ़ता से खारिज कर दिया जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक पूर्व भारतीय खुफिया अधिकारी ने अमेरिकी धरती पर खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रची थी.
More Related News