![पत्थरबाजी की घटनाओं में 2 साल में आई 88 फीसदी की कमी, ये हैं Jammu Kashmir में शांति के अहम कारण](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/04/889396-jk.jpg)
पत्थरबाजी की घटनाओं में 2 साल में आई 88 फीसदी की कमी, ये हैं Jammu Kashmir में शांति के अहम कारण
Zee News
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आए दिन होने वाली पथराव की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है. पथराव कम होने से इन्हें रोकने के लिए सुरक्षा बलों (Security Forces) को भी कम कार्रवाई करनी पड़ी और इससे लोगों के घायल होने के मामलों में भी भारी गिरावट आई है.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को लेकर एक राहत भरी खबर आई है. पत्थरबाजी (Stone Pelting) की घटनाओं के लिए मशहूर रहे जम्मू और कश्मीर में इस साल ऐसी घटनाओं में जबरदस्त कमी देखने को मिली है. इसके पीछे आतंकवादियों के खिलाफ हो रही लगातार सख्त कार्रवाइयां और कोविड महामारी के कारण लगे प्रतिबंध (Covid Restrictions) प्रमुख वजह हैं. गृह मंत्रालय (MHA) के आंकड़ों के अनुसार 2019 की तुलना में इस साल ऐसी घटनाओं में 88 फीसदी की कमी आई है. आंकड़ों के मुताबिक इस साल जनवरी से जुलाई महीने के बीच हुईं पत्थरबाजी की घटनाएं 2019 की इसी अवधि के बीच हुईं घटनाओं से 88 फीसदी कम रही हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी के कारण सुरक्षा बलों और नागरिकों के घायल होने की संख्या में भी क्रमश: 84 फीसदी और 93 प्रतिशत की कमी आई है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.