पत्नी को समय नहीं दे पा रहा था दारोगा, नाराज पत्नी ने उठाया यह कदम
Zee News
हमेशा दूसरों के मसले सुलझाने वाले यूपी पुलिस के एक दारोगा घर के मसले में उलझ गए. मामला इतना बढ़ गया कि दारोगा की पत्नी शिकायत लेकर परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गई . जब दारोगा के पास फोन आया तो वे दौड़े-दौड़े केंद्र पर पहुंचे.
आगरा: हमेशा दूसरों के मसले सुलझाने वाले यूपी पुलिस के एक दारोगा घर के मसले में उलझ गए. मामला इतना बढ़ गया कि दारोगा की पत्नी शिकायत लेकर परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गई . जब दारोगा के पास फोन आया तो वे दौड़े-दौड़े केंद्र पर पहुंचे. इसके बाद काउंसलर ने पति-पत्नी को समझाकर समझौता करवा दिया. दारोगा की पत्नी पहुंच गई फैमिली कोर्ट आगरा के किसी थाने में पदस्थ दारोगा की दो साल पहले शादी हुई थी. शादी के शुरुआती महीनों में सबकुछ अच्छे से चल रहा था. लेकिन, जब दारोगा जी सुबह में घर से जल्दी जाने लगे और रात में लेट आने लगे तो पत्नी परेशान हो गई. क्योंकि रात में भी जब वह घर पर आते थे तो उनकी फोन की घंटी बजती रहती थी. काम के बोझ की वजह से दारोगा जी परिवार के लिए समय नहीं निकाल पा रहे थे. पत्नी अपने मन की बात उनसे कहना चाहती थी. लेकिन वे अपने काम में व्यस्त होने की वजह से पत्नी की बात सुनने के बाद भी समय नहीं निकाल पा रहे थे. डेढ़ साल तक दारोगा का यह रवैया चलता रहा. इस दौरान पति-पत्नी के बीच विवाद भी हुआ. फिर भी बात नहीं बनी.More Related News