
पति से रूठना पत्नी को पड़ा भारी, युवक ने मौत को लगाया गले, कहा-फिर मिलेंगे
Zee News
Gaya Samachar: गांव वापस आने के बाद भी मृतक ने फोन कर अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया लेकिन पत्नी ने एक ना सुनी. जिसके बाद वह अपने कमरे में चला गया और पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी.
Gaya: गया जिले के टनकुप्पा प्रखण्ड के गिनजोय खुर्द गांव के रहने वाले युवक शिवनाथ कुमार ने घरेलू विवाद में अपनी जीवन लीला को खुद के हाथों से समाप्त कर लिया. बेटे की जीवन लीला को समाप्त होते देख मां ने भी खुदकुशी का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने मृतक की मां की जान बचा ली. क्या है पूरा मामला दरसअल, गया जिले के टनकुप्पा प्रखण्ड के गिनजोय खुर्द गांव का निवासी शिवनाथ कुमार अहमदाबाद में रेलवे के ग्रुप डी में कार्य करता था और उसके परिवार के सभी लोग गांव मे रहते थे. कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर घर मे विवाद हुआ जिसके बाद मृतक ने अहमदाबाद से ही अपनी पत्नी रोजी कुमारी को समझने का प्रयास किया लेकिन पत्नी ने पति की हर बात को मनाने से इनकार कर दिया और ससुराल से वो अपने मायके खगड़िया चली गई.More Related News