
पति-पत्नी के Relation पर Coronavirus का असर, 5 गुना तक बढ़े झगड़े; जानें क्या है कारण
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण पर काबू पाने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं और ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद हैं, लेकिन इसका असर पति-पत्नी के रिश्तों (Husband-Wife Realation) पर पड़ रहा है.
लखनऊ: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण पर काबू पाने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लागू हैं और ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. लेकिन इस बीच पति-पत्नी के बीच झगड़ों के मामले लगातार बढ़े हैं. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश में हैं, जहां पति-पत्नी के झगड़ों में पांच गुना तक इजाफा हो गया है. इसका खुलासा बीएचयू के मनोविज्ञानियों की ऑनलाइन काउंसिलिंग में हुआ है. बीएचयू (BHU) के मनोविज्ञानियों की ऑनलाइन काउंसिलिंग के आंकड़ों के अनुसार, सामान्य दिनों में प्रति सप्ताह 18 से 20 मामले सामने आते थे, अब इनकी संख्या 95 से 100 तक पहुंच गई है. मनोवैज्ञानिकों की सात सदस्यीय टीम के अनुसार पहले पति-पत्नी जिन छोटे-छोटे मामलों को नजरअंदाज कर दिया करते थे, अब वहीं विवाद का कारण बन रहे हैं.More Related News