
पति ने अपनी पत्नी और बच्चों पर धारदार हथियार से हमला किया, फिर रेत लिया खुद का गला, जानें वजह
Zee News
एक पति ने अपनी पत्नी और बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फिर खुद का गला रेत लिया...
चंद्रशेखर सोलंकी/ उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी और बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फिर खुद का गला रेत लिया. इस घटना में पति की मौत हो गई है, जबकि उसके पत्नी और बच्चों की हालत गंभीर है, जिन्हें रतलाम के जिला अस्पताल में एडमिट किया गया है और उनका इलाज जारी है. बताया गया है कि मामूली बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. पुलिस के अनुसार खाचरोद में रहने वाला राधेश्याम अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर बैठा था. जब पत्नी ने उसे एक तरफ रखने को कहा तो वह भड़क गया और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. काफी देर चली बहस के बाद पति राधेश्याम अपना आपा खो बैठा और उसने लकड़ी काटने वाले धारदार हथियार से परिवार पर हमला कर दिया. हमले में पत्नी मंजू , 12 वर्षीय बेटे सुमित और 15 वर्षीय बेटी प्रीति की गर्दन पर गंभीर चोट आई है.More Related News