
पति ने अपनी आंखों के सामने करवाए पत्नी और उसके प्रेमी के फेरे, बोला-बस खुश रहना
Zee News
Bhagalpur Samachar: नाईट क्फयु के दौरान पति ने अपनी पत्नी की शादी उसकी रजामंदी से उसके प्रेमी के साथ करा दी.
Bhagalpur: कहते है ना की प्यार अंधा होता है जिसमे लोग ना ही उम्र का लिहाज करते है ना ही समाज की परवाह. ऐसा ही एक मामला भागलपुर से सामने आया है, जहां 2 बच्चों की मां ने अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी से शादी रचा ली. मामला भागलपुर सुलतानगंज का है. यहां पति ने अपनी ही पत्नी की शादी खुद अपने हांथो उसके प्रेमी से करा दी. जानकारी के अनुसार, आठ साल पुर्व खगडिया जिला की सपना कुमारी की शादी सुल्तानगंज के उत्तम कुमार से हुई थी.More Related News