
पति के दोस्तों की बदनीयती का शिकार 'बालिका वधू', न्याय के बदले पुलिस मांग रही 'कीमत'
Zee News
Jodhpur News: बालिका वधू ने बताया कि चाखू थाना के कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा न्याय के बदले उससे दोस्ती करने की बात भी कही, जो वर्दी की सारी गरिमाएं तार-तार करने जैसा है.
Jodhpur: फलोदी के चाखू थानांतर्गत मोटाई गांव निवासी एक बालिका वधू अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ आज न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है, इसकी न तो गांव के चौधरी सुनवाई कर रहे हैं और न ही पुलिस अधिकारी. दरअसल, बालिका वधू की ये दास्तां फलोदी के चाखू थानांतर्गत मोटाई गांव की है. यहां अपने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों से परेशान आज पिछले तीन सालों से पीहर रहने को मजबूर हैं. ससुराल पक्ष के जुल्मों से परेशान इस बालिका वधू ने आप बीती बताते हुए कहा कि आज उसकी दुख भरी दास्ता कोई सुनने वाला नहीं है.More Related News