![पति की मौत के बाद महिला ने बनाया 4 बुजुर्गों से संबंध, मिलकर की पांचवें प्रेमी की हत्या](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/11/29/1450844-illicit-relation.jpg)
पति की मौत के बाद महिला ने बनाया 4 बुजुर्गों से संबंध, मिलकर की पांचवें प्रेमी की हत्या
Zee News
आरोपी महिला ने चार बुजुर्ग प्रेमियों ने मिलकर पांचवें आशिक की हत्या कर दी. पति की मृत्यु के बाद महिला के कई लोगों से प्रेम संबंध बन गए थे. इसी बीच इस कहानी में बुजुर्ग तृपित शर्मा की एंट्री हो गई. इससे महिला के पूर्व के प्रेमी नाराज हो गए.
बिहारशरीफ: बिहार के नालंदा जिले में अवैध संबंधों के चलते एक महिला के पांचवें प्रेमी को जान गंवानी पड़ी. आरोप है कि पति की मृत्यु के बाद एक महिला के 4 लोगों से प्रेम संबंध बन गए. 30 साल की आरोपी विधवा महिला ने चार बुजुर्ग प्रेमियों ने मिलकर पांचवें आशिक की हत्या कर दी. पुलिस ने, जब विधवा प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो न केवल मामले का भंडाफोड़ हुआ बल्कि पुलिस भी हैरान रह गई.
32 साल की एक विधवा चाय की दुकान चलाती दरअसल, मामला अस्थावा थाना क्षेत्र के बलवा पुर गांव की है, जहां 32 साल की एक विधवा चाय की दुकान चलाती थी. उसका संबंध चार बुजुर्गो से था. पुलिस का कहना है कि इसी बीच इस कहानी में बुजुर्ग तृपित शर्मा की एंट्री हो गई. तृपित शर्मा की उम्र 70 साल है. शर्मा ने भी सभी की तरह महिला को प्रेम संबंध का निवेदन दिया. कहा जाता है कि इससे महिला के पूर्व के प्रेमी नाराज हो गए.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.