
पता चली पति की 'कमजोरी', ससुर ने किया 'गंदा' काम; पिलाया चिकन का खून
Zee News
महाराष्ट्र में एक महिला का उसके ससुर ने यौन शोषण (Sexually Abused) किया और एक रस्म के नाम पर उसे चिकन का खून पीने के लिए मजबूर किया.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक महिला ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि ससुर ने एक तांत्रिक (Tantrik) के कहने पर एक 'अनुष्ठान' किया. इस अनुष्ठान के नाम पर महिला को चिकन का खून (Chicken Blood) पीने के लिए मजबूर किया गया. इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि उसके ससुर ने उसका यौन शोषण (Sexually Abused) भी किया. महिला ने पति, ससुर और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता की सास के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके ससुराल वालों ने शादी से पहले यह बात छुपाई थी कि उसका पति नपुंसक (Impotent) है. शादी के बाद जब कोई बच्चा नहीं हुआ तो उसके ससुर ने प्रेग्नेंट करने के लिए यौन शोषण किया.