
पटरी पर लौटने लगी अर्थव्यवस्था, भारत की GDP में 20.1 फीसदी का उछाल
Zee News
मिनिस्ट्री ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने मंगलवार को माली साल 2021-22 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) के GDP के आंकड़े जारी कर दिए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरल बोहरान के बीच करकज़ी हुकूमत के लिए पहली बार जीडीपी के मोर्चे पर कोई अच्छी खबर आई है. मिनिस्ट्री ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने मंगलवार को माली साल 2021-22 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) के GDP के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिसमें पहली तिमाही में जीडीपी की रफ्तार 20.1% आंकी गई है. इस इज़ाफ़े की वजह लो बेस इफेक्ट बताया जा रहा है. पिछले साल कोरोनावायरस इंफेक्शन और लॉकडाउन की वजह से पूरे मुल्क में माली सरगर्मियां ठप पड़ गई थीं. लिहाजा जून 2020 तिमाही के मुकाबले जून 2021 तिमाही में इज़ाफ़े काफी शानदार नजर आ रही है.More Related News