
पटना सिटी में कपड़ा व्यापारी की हत्या, आक्रोशित लोगों ने NH-30 पर शव रखकर किया हंगामा
Zee News
वारदात के घंटों बीत जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों का गुस्सा भड़क गया और सड़क पर उतर आए. गुस्साए लोगों ने टोल प्लाजा (Toll Plaza) के पास शव को सड़क पर रख दिया और एनएच-30 फोर लेन को जाम कर दिया.
Patna: बिहार में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे राजधानी पटना और उसके आसपास भी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी अनुमंडल के दीदारगंज थाना क्षेत्र के कोठिया गांव का है, जहां अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी.
रुपए लेकर लौट रहा था व्यवसायी जानकारी के अनुसार, व्यवसायी जब बकाया पैसों का तकादा करने के बाद रुपए लेकर अपने घर लौट रहा था, तभी रोहन उर्फ दिनेश को बाइक सवार अपराधियों ने रास्ते में रोका और पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने लगे. रोहन ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से रोहन बुरी तरह से घायल हो गया और वहीं गिर गया.