
पटना में सरेआम मर्डर, युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
Zee News
Bihar Crime News: आलमगंज थाना के महावीर घाट के चौराहे पर पटन देवी इलाके का रहने वाला युवक दीपक कुमार उर्फ पगलवा एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था. तभी अचानक से उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी.
Patna: पटना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब फिल्मी स्टाइल में अपराधी अपराध (Murder In Patna) को अंजाम देने लगे हैं. पटना सिटी के आलम गंज में बेखौफ अपराधियों ने चाय की दुकान पर चाय पी रहे एक युवक पर सबके सामने आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और युवक की हत्या कर वहां से फरार हो गए. पूरी घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आलमगंज थाना के महावीर घाट के चौराहे पर पटन देवी इलाके का रहने वाला युवक दीपक कुमार उर्फ पगलवा एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था. तभी अचानक से उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी, पूरा इलाका गोलियों की गूंज से थर्रा गया, गोलियों की हुई बौझार से दीपक ने वहीं दम तोड़ दिया और अपराधी सबके सामने से बेखौफ होकर निकल गए.More Related News