
पटना में बदमाशों ने JAP नेता को घर के बाहर बुलाकर मारी गोली, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती
Zee News
जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के नेता आनंद कुमार सिंह (Anand Kumar Singh) को घर से बाहर बुलाया और फिर बीच सड़क पर गोली मार कर हत्या करने की कोशिश की. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Patna: बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, मामला पटना के पॉश इलाके पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र का है. यहां अपराधियों ने जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के नेता आनंद कुमार सिंह (Anand Kumar Singh) को घर से बाहर बुलाया और फिर बीच सड़क पर गोली मार कर हत्या करने की कोशिश की. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि घटना बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा (Pataliputra) थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात जाप नेता और पेशे से कृषि यंत्र कारोबारी आनंद कुमार सिंह उर्फ डब्बू सिंह (Dabbu singh) को घर से बाहर बुलाकर बीच सड़क पर गोली मार कर हत्या करने की कोशिश हुई. दरअसल, आनंद कुमार सिंह के पेट में गोली लगी. इसके बाद उनको आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में लाया गया. फिलहाल घायल आनंद कुमार सिंह के हालत में सुधार बताया जा रहा है.More Related News