
पटना में दहेज के लिए पति ने कर दी पत्नी की हत्या, 2 बच्चों की मां थी महिला
Zee News
Bihar Crime News: जब पत्नी ने पति के कहने पर अपने मायके से पैसा मंगवाने से इनकार कर दिया तो लोभी पति ने महिला पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर (Husband killed wife) दी. इसकी जानकारी मिलते ही मृतक महिला के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.
Patna: बिहार की राजधानी पटना से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां रहने वाले एक लोभी शख्स ने दहेज (Dowry) के लिए अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पति लगातार अपनी पत्नी पर मायके से दहेज मंगवाने का दवाब दे रहा था. ऐसे में जब पत्नी ने पति के कहने पर अपने मायके से पैसा मंगवाने से इनकार कर दिया तो लोभी पति ने महिला पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर (Husband killed wife) दी. इसकी जानकारी मिलते ही मृतक महिला के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार, परिजनों ने पति समेत परिवार के सभी सदस्यों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.More Related News