
पटना में अब घर बैठे लोगों को मिलने लगी सब्जी, आज ऑर्डर करिए; कल होम डिलिवरी
Zee News
Bihar government launches home delivery of vegetables: स्टेट वेजिटेबल प्रोसेसिंग एंड मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (बेजफेड) ने पहले दिन शुक्रवार को पटना में 400 से ज्यादा लोगों को ऑर्डर मिलने के बाद सब्जी पहुंचाया है.
पटना: बिहार के दारुल हुकूमत पटना हो या मशरिक़ी चंपारण, अगर आपको हरी, ताजी सब्जी घर बैठे चाहिए तो अब आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़गी. बेजफेड आपको घर बैठे सब्जी पहुंचा देगी. इसके लिए बस आपको तरकारीमार्ट डॉट इन पर ऑर्डर देना है. स्टेट वेजिटेबल प्रोसेसिंग एंड मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (बेजफेड) ने पहले दिन शुक्रवार को पटना में 400 से ज्यादा लोगों को ऑर्डर मिलने के बाद सब्जी पहुंचाया है.More Related News