
पटना के बिक्रमगंज में 'लालच की इंतहां', शहद के चक्कर में फूंक गया स्कूल
Zee News
Patna News: स्कूल परिसर में संकुल संसाधन केंद्र का दफ्तर था जहां आग ने ऐसा तांडव मचाया कि सबकुछ खाक कर दिया. संकुल संसाधन केंद्र में रखे कंप्यूटर, स्टेबलाइजर और अन्य उपकरणों के साथ-साथ सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया
Patna: 'लालच बुरी बला है' ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी. लेकिन आप सोच रहे होंगे की हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. दरअसल, पटना से सटे बिक्रमगंज में कुछ ऐसा ही हुआ है. दुल्हिनबाजार के सोरमपुर गांव में मिडिल स्कूल है. स्कूल से सटे एक पेड़ पर मधुमक्खियों ने छत्ता बना रखा था. गांव के कुछ लोगों की नजर मधुमक्खी के छत्ते पर पड़ी. इसके बाद शहद (Honey) का लालच उनसे सहन नहीं हुआ और वो मशाल लेकर शहद निकालने पहुंच गए. मधुमक्खी के डंक का खौफ तो था ही लेकिन शहद का लालच भी था, तो इनलोगों ने पेड़ के नीचे आग लगा दी, उम्मीद थी कि धुएं से डरकर मधुमक्खियां भाग जाएंगी और हुआ भी ऐसा ही. लेकिन आग पर किसका जोर चलता है. पेड़ के नीचे लगाई गई आग भड़क गई और चिंगारी स्कूल की बिल्डिंग में गिरी और आग भड़क गई.More Related News