
पटना के इस कॉलेज ने तोड़े कैंपस प्लेसमेंट के सारे रिकॉर्ड, छात्रों को ग्रेजुएशन से पहले ही मिल गई 52 लाख की नौकरी
Zee News
आईआईटी पटना (IIT Patna) में अब तक 109 कंपनियां सेलेक्शन प्रॉसेस मुकम्मल कर चुकी हैं. गुजश्ता साल के मुकाबल इस साल 45 ज्यादा कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट के लिए पटना आईआईटी का रुख किया.
पटना: आईआईटी पटना (IIT Patna) के छात्रों ने इस साल कैंपस प्लेसमेंट के मामले में पिछले तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. कोरोना के बावजूद आईआईटी पटना (IIT Patna) के छात्रों ने अपनी सलाहियत और काबिलियत की बुनियाद पर कैंपस प्लेसमेंट के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. आईआईटी पटना (IIT Patna) में अब तक 109 कंपनियां सेलेक्शन प्रॉसेस मुकम्मल कर चुकी हैं. गुजश्ता साल के मुकाबल इस साल 45 ज्यादा कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट के लिए पटना आईआईटी का रुख किया. जबकि गुजश्ता साल सिर्फ 105 कंपनियां ही प्लेसमेंट के लिए आई थीं.More Related News