![पक्ष-विपक्ष छोड़ अपनों में ही सिमटी बिहार की सियासत, मुकेश साहनी बोले- अनावश्यक बयानबाजी से बचें सहयोगी दल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/11/844654-mukesh.jpg)
पक्ष-विपक्ष छोड़ अपनों में ही सिमटी बिहार की सियासत, मुकेश साहनी बोले- अनावश्यक बयानबाजी से बचें सहयोगी दल
Zee News
Bihar Samachar: मुकेश सहनी ने विधानसभा चुनाव के वक्त जनता से 19 लाख रोजगार देने के वादे को याद दिलाया है और सरकार से इसपर काम करने की मांग की है.
Patna: बिहार की सियासत पिछले कुछ दिनों से पक्ष-विपक्ष को छोड़कर अपनों में ही सीमट गई है. राज्य में सत्ता का सुख भोग रही पार्टियां बयानबाजी कर आपस में ही उलझ गई है. कभी एनडीए में कॉर्डिनेशन कमिटी के गठन की मांग, कभी बांका ब्लास्ट मामले को लेकर, कभी दलित-अल्पसंख्यक मामले को लेकर तो कभी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टियों का बयान सामने आ रहा है. अब राज्य सरकार में मंत्री और VIP प्रमुख मुकेश सहनी के ट्वीट ने एक नया ही मसला खड़ा कर दिया है. मुकेश सहनी ने विधानसभा चुनाव के वक्त जनता से 19 लाख रोजगार देने के वादे को याद दिलाया है और सरकार से इसपर काम करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने NDA के साथियों से अनावश्यक बयानबाजी से बचने की सलाह भी दी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'एनडीए गठबंधन के साथीगण से अनुरोध है कि अनावश्यक बयानबाजी से बचें और हम सब मिलकर बिहार की जनता से किए गए 19 लाख रोजगार के वादा पर काम करें.'![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.