
पकड़ा गया Most Wanted कार चोर, 24 साल से Delhi Police कर रही थी तलाश
Zee News
दिल्ली पुलिस ने 24 साल की तलाश के बाद मोस्ट वॉन्टेड कार चोर राम अवतार को गिरफ्तार कर लिया है. इस वक्त उसकी उम्र 63 साल हो गई है. 1996 से पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है.
नई दिल्ली: कहते हैं कि 'अतीत आपका पीछा कभी नहीं छोड़ता' है. कुछ ऐसा ही एक मामला देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से सामने आया है. यहां एक 63 साल के शख्स को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कार चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने इस आरोपी को भोगोड़ा घोषित कर रखा था और पुलिस पिछले 24 साल से इसकी तलाश कर रही थी. पुलिस के मुताबिक, साल 1993 में पल्लवी चंद्रा नाम की एक महिला ने आर. के. पुरम थाने में अपनी कार चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इस चोरी का आरोप नवादा निवासी राम अवतार पर लगाया गया था. जब राम अवतार को एफआईआर दर्ज होने की खबर मिली तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही वो फरार हो गया. हालांकि पुलिस टीम उसकी तलाश करती रही. लेकिन 24 साल तक उसका कोई पता नहीं चल सका. जिसके बाद साल 1996 में पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था.More Related News