
पकड़ा गया नुसरत का झूठ! तब शादी ‘वैध’, अब ‘अवैध’?
Zee News
ज़ी हिन्दुस्तान ने नुसरत जहां के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है. ये खुलासा नुसरत, निकाह और नफरत पर है. नुसरत का फरेब कितना घातक है ये आपको इस रिपोर्ट में समझना चाहिए..
नई दिल्ली: ज़ी हिन्दुस्तान पर नुसरत जहां के झूठ का पर्दाफाश हो गया है. दरअसल, लोकसभा को TMC सांसद ने गलत जानकारी दी थी. नुसरत ने अब निखिल से शादी को अमान्य बताया है. मतलब साफ है कि TMC सांसद, एक्ट्रेस नुसरत जहां का झूठ पकड़ा गया. पति निखिल जैन के साथ अनबन की खबरों के बीच अभिनेत्री और TMC सांसद नुसरत जहां का चौंकाने वाला खुलासा किया और खुद ही अपनी शादी को अमान्य बता दिया. लोकसभा में नुसरत ने पति के नाम की जगह निखिल जैन लिखवाया था. अब शादी को खुद ही अवैध बता दिया.More Related News