
पंजाब से सटी पाकिस्तान सीमा पर ISI और पाक रेंजर्स की नई साजिश का खुलासा, BSF अलर्ट
Zee News
पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से आईएसआई और पाक रेंजर्स लगातार पंजाब और राजस्थान में ड्रग्स और हथियार (Drugs and Weapon) भेजने की साजिशें रची जा रही हैं, ताकि हिंसा और अशांति फैलाई जा सके.
नई दिल्ली: पंजाब और राजस्थान से सटे सीमा से पाकिस्तान (Pakistan Border) की तरफ से लगातार ड्रग्स और हथियार भेजने की साजिशें रची जा रही हैं. पिछले कुछ महीनों में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने सीमा पार से भेजे जा रहे ऐसे कई ड्रग्स और हथियारों की खेप पकड़ी है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान की ISI और पाक रेंजर्स ड्रोन्स के जरिए भी ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई करने में लगे हुए हैं, जिससे पंजाब में हिंसा और अशांति फैलाई जा सके, लेकिन सीमा पर तैनात बीएसएफ (BSF) की कड़ी चौकसी के चलते तस्करों के लिए अब आसानी से ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई करना आसान नहीं रहा है.More Related News