पंजाब में 9 दिन में 3 गुना बढ़ गईं पराली जलाने की घटनाएं
Zee News
इस साल 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक राज्य में पराली जलाने की 718 घटनाएं सामने आई हैं. हालांकि पिछले दो वर्ष के मुकाबले इस साल पराली जलाने की घटनाएं कम देखी गयी हैं.
चंडीगढ़. पंजाब में पिछले नौ दिन में पराली जलाने की घटनाओं में करीब तीन गुना वृद्धि दर्ज की गयी है. इसके साथ ही अभी तक इस मौसम में ऐसे मामलों की कुल संख्या 2,625 हो गयी है. इस साल 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक राज्य में पराली जलाने की 718 घटनाएं सामने आई हैं.
लुधियाना स्थित ‘पंजाब रिमोट सेंसिंग केंद्र’ के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बुधवार को पराली जलाने की 436 घटनाएं दर्ज की गयी. पिछले दो वर्ष के मुकाबले इस साल पराली जलाने की घटनाएं कम देखी गयी हैं. राज्य में 2020 में 19 अक्टूबर तक पराली जलाने की 7,115 और 2021 में 2,942 घटनाएं दर्ज की गयी थीं.
More Related News