
पंजाब में 10 जुलाई तक बढ़ा Lockdown, जानिए किन चीज़ों को खोलने की दी गई इजाज़त
Zee News
एक हाई लेवल कोविड रिव्यू मीटिंग में ढील का ऐलान करते हुए वज़ीरा आला कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ किया कि बार और पब को सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल पर सख्ती से अमल करना होगा.
नई दिल्ली: पंजाब हुकूमत ने रियासत में लॉकडाउन को 10 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. जबकि इस दौरान कुछ छूट भी दी गई है. रियासत में एक जुलाई से बार और पब 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ खुल सकेंगे. एक हाई लेवल कोविड रिव्यू मीटिंग में ढील का ऐलान करते हुए वज़ीरा आला कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ किया कि बार और पब को सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल पर सख्ती से अमल करना होगा और वेटर/सर्वर/दूसरे कर्मचारियों को कम से कम एक खुराक वैक्सीन की लेनी होगी. उन्होंने कहा कि इन शर्तों को पूरा करना करना मालिकों की जिम्मेदारी होगी.More Related News