
पंजाब में सिद्धू के साथ ये 4 कार्यकारी अध्यक्ष कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे
Zee News
पंजाब कांग्रेस का झगड़ा लगता है, सुलझ गया है. कांग्रेस आलाकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. सिद्धू के साथ 4 कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं. लेकिन एक कहावत आपको याद रखनी चाहिए कि जो लगता है वो होता नहीं है.
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में सुलह का नया फॉर्मूला तय हो चुका है. नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंप दी गई है. सिद्धू के साथ-साथ पंजाब कांग्रेस कमेटी के 4 वर्किंग प्रेसिडेंट बनाए गए हैं. आपको उन 4 कार्यकारी अध्यक्ष के बारे में जानना चाहिए. AICC President Sonia Gandhi appoints Navjot Singh Sidhu as the President of the Punjab Pradesh Congress Committee with immediate effect. संगत सिंह गिलजियां को पंजाब कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है. वो फिलहाल विधायक हैं. उड़मुड़सीट से सिटिंग एमएलए संगत सिंह गिलजियां ने 2017 विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीत हैट्रिक लगाई थी. गिलजियां ने शिरोमणि अकाली दल के अरविंदर सिंह रसूलपुर और आम आदमी पार्टी के जसवीर सिंह राजा को मात दी थी.More Related News