
पंजाब में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुआ हमला, तो पार्टी प्रमुख ने कैप्टन को कोसा
Zee News
पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को गुस्सा आ गया. भाजपा ने आरोप लगाया है कि पंजाब में कानून का राज नहीं है.
नई दिल्ली: पंजाब भाजपा को लगता है कि तीन नए कृषि कानूनों और उसके नेतृत्व के खिलाफ राज्य के किसानों में गुस्सा सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के इशारे पर हो रहा है. हाल ही में पटियाला के राजपुरा में किसानों के विरोध में एक दर्जन से अधिक भाजपा नेताओं को बंधक बना लिया गया था. पंजाब भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख अश्विनी शर्मा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि राज्य में कानून का राज नहीं है और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमलों को संरक्षण दे रहे हैं.More Related News