
पंजाब में 'बारूदी ड्रोन' का हाई अलर्ट: अमृतसर में गिराए टिफिन बम और ग्रेनेड
Zee News
पंजाब में सीमा पार से ड्रोन वाली साजिश सामने आई है. अमृतसर के एक गांव में 2 किलो RDX से भरा टिफिन बम गिराया. हैंड ग्रेनेड और गोलियां भी बरामद हुए, जिसके बाद पूरे पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने एक बड़ी आतंकी कोशिश को नाकाम कर दिया है. राज्य पुलिस ने भारत-पाक सीमा के पास से दो से तीन किलो वजन के इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया है. पंजाब पुलिस ने सोमवार को बताया कि उन्होंने अमृतसर में भारत-पाक सीमा पर दो से तीन किलो वजन के एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस से भरा एक डबल डेकर टिफिन बॉक्स बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल किसी बड़े टारगेट को पूरा करने के लिए किया जा सकता था.More Related News