
पंजाब कैबिनेट का इकलौता मुस्लिम चेहरा रजिया सुल्ताना ने भी दिया इस्तीफा, कही बड़ी बात
Zee News
रजिया सुल्ताना ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नाम एक खत लिखकर अपना इस्तीफा दिया है. हालांकि उन्होंने कांग्रेस में रहकर काम करने की बात कही है.
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में इस्तीफों की बहार सी आ गई है. अब पंजाब सरकार में इकलौती मुस्लिम कैबिनेट मिनिस्टर रजिया सुल्ताना (Razia Sultana) ने भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नाम एक खत लिखकर अपना इस्तीफा दिया है. हालांकि उन्होंने कांग्रेस में रहकर काम करने की बात कही है.
पंजाब के सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाली विधानसभा सीट मालेरकोटला से विधायक रज़िया सुल्ताना (Razia Sultana) ने चरणजीत सिंह चन्नी के नाम लिखे खत में कहा कि मैं रजिया सुल्ताना, नवजोत सिंह सिद्धू के साथ एकजुटता में पंजाब कैबिनेट के पद से इस्तीफा देती हूं. मैं पंजाब के हित एक पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर काम करती रहूंगी. उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हमारी जरूरत की घड़ी में मुझ पर और मेरे परिवार पर अनगिनत आशीर्वाद के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मेरा हार्दिक धन्यवाद.