
पंजाब के लुधियाना में बड़ा हादसा: बहुमंजिला इमारत का लेंटर गिरा, 35 मजदूर घायल; 5 की मौत
Zee News
पंजाब के लुधियाना में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री की तीसरी मंजिल का लेंटर गिरने से अब तक 5 मजदूरों की मौत हो गई है और 35 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया, जहां, ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री की तीसरी मंजिल का लेंटर भराभराकर गिर गया. हादसे में अब तक 5 मजदूरों की मौत हो गई है और 35 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. बचाव दल ने मलबे में दबे मजदूरों बाहर निकाल लिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 12 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी मलबे में मजदूरों के फंसे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने का काम जारी है. पुलिस और फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और मलबे में दबे मजूदरों की तलाश की जा रही है.More Related News