
पंजाब के जेल मंत्री घूम रहे यूपी, मुख्तार के परिवार से गुपगुच तरीके से मिलने का आरोप
Zee News
पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा के लखनऊ दौरे से सियासी बवाल मच गया है. रंधावा के बिना प्रोटोकॉल वाले दौरे को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. यूपी सरकार ने पंजाब सरकार पर खुलेआम मुख्तार अंसारी को बचाने का आरोप लगाया है.
लखनऊ: पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा के लखनऊ दौरे से सियासी बवाल मच गया है. रंधावा के बिना प्रोटोकॉल वाले दौरे को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. यूपी सरकार ने पंजाब सरकार पर खुलेआम मुख्तार अंसारी को बचाने का आरोप लगाया है. इसी बीच पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का लखनऊ में गुपचुप दौरे ने सियासी पारे को और भी गर्मा दिया है. दावा किया जा रहा है कि वह लखनऊ में आकर मुख्तार अंसारी के परिवार से मिले हैं. मुख्तार अंसारी के लोगों ने की आव-भगत पंजाब के जेल मंत्री की अगवानी से लेकर सारा इंतजाम अब्बास नकवी, सईद अनवर और डालीबाग निवासी आसिफ खान ने की. किसी दूसरे राज्य के मंत्री का बिना प्रोटोकॉल के इस तरह से आना ठीक नहीं माना जा रहा है. इतना ही नहीं सूत्रों से यह भी खबर है कि वह मुख्तार अंसारी के परिवार से होटल ताज में मिले हैं. दावा किया जा रहा है कि जेल मंत्री को एयरपोर्ट पर जो टीम रिसीव करने गई थी वह मुख्तार अंसारी की थी. इस टीम ने एयरपोर्ट पर सुखजिंदर सिंह का स्वागत सत्कार किया. जो गाड़ियां उन्हें लेकर आईं वह भी मुख्तार अंसारी से संबंधित थीं. आरोप है कि सुखजिंदर की गाड़ी चला रहा शख्स अब्बास नाम का था जो मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य बताया जा रहा है. जेल मंत्री के साथ पंजाब के दो आईएएस और अन्य सरकारी अधिकारी भी मौजूद था.More Related News